आज कल सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी पोस्ट करना एक ट्रेंड बन गया है. लेकिन क्या हो अगर आप कोई सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करो और वो फोटो आपको जेल की हवा खिलवा दे तो? ऐसा ही कुछ हुआ 2 युवकों के साथ उन्नाव में, जिन्होंने अवैध हथियारों के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दिया. दरअसल उन्नाव के गंगाघाट थाने क्षेत्र में निवास करने वाले रिंकू सैनी और उसके मौसा ने अवैध हथियारों के साथ दोनों की फोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. बस जैसे ही यह फोटो शेयर की गयी और फैलते-फैलते उन्नाव के SP के पास पहुंची तो SP ने फोटो का संज्ञान लिया और महज़ 24 घंटे के भीतर ही दोनों का पता लगा लिया. और सिर्फ पता ही नहीं लगाया बल्कि अवैध हथियार रखने के जुर्म में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराएं लगते हुए जेल की हवा खिला दी. इतना ही नहीं पुलिस ने ऐसे लोगों को भी आगाह किया है जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो शेयर करते हैं. पुलिस ने आगाह करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति फेसबुक या व्हाट्सप्प वैध या अवैध किसी भी तरह के हथियार के साथ फोटो अपलोड करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई करेगी. रोडवेज बस की चपेट में आने से राहगीर की मौत... राजधानी में एक और गैंगरेप फोटो हुआ वायरल तो लड़की ने दे दी जान