आज शनिवार को पूरे देश में इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाई गई. जुलुस निकाले गए और गरीबों को जरुरी चीजें बाँटी गई .जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस आनंद नगर में भी निकला. उल्लेखनीय है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन मनाए जाने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस आनंद नगर में निकाला गया .नगर निगम सभापति अंसार अहमद व सीरत कमेटी सदर सुल्तान अहमद अशरफी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया. इस दौरान जुलूस में गरीबों को 200 कम्बल भी बांटे गए.आनंद नगर मस्जिद के बाहर परचम कुशाई की गई. वहीँ फातेहा ख्वानी कर तव्वरूख बांटा गया . इस जुलूस का रहवासियों ने भी इस्तकबाल किया. बता दें कि इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जुलुस निकाले जाते है. मस्जिद में विशेष नमाज की जाती है और बेसहारा और गरीब वर्ग के लोगों को भोजन ,कपड़ा , कंबल और नकद राशि देकर पुण्य कमाया जाता है. पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के प्रति श्रद्धा प्रकट करने मुस्लिमजन उत्साह से भाग लेते हैं. यह भी देखें 2100 मुस्लिम लड़कियों से शादी करेंगे हिन्दू 40 देश, आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रों को करेंगे एकजुट