बहराइच : शुक्रवार को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के हरखापुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे एक आठ साल के बालक को तेंदुआ उठा कर ले गया और बाद में उसे खा गया. घटना के समय बालक घर के बाहर बैठा था. तभी तेंदुआ जो शायद पहले से घात लगा कर बैठा था, ने बच्चे को दबोचा और पास ही गन्ने के खेतो में भाग गया. सुचना वन विभाग को दी जा चुकी थी, मगर कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पंहुचा जिस से परिजनों समेत गांववासियों में आक्रोश है. मोती पूरा थाने के धर्मापुर रेंज के हरखापुर गांव के मोबिन के बेटे नूरमोहहमद ( 8 ) के साथ ये घटना घटी. शोर सुनकर गांव वाले इक्क्ठा हो गए. जिन्होंने तेंदुए को भागने का प्रयास किया. बड़ी संख्या में लोगो को देख तेंदुआ शव को आधा खाने के बाद लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गया. सूचना के बावजूद दो घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचे वनकर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मामले की जानकारी देने के लिए डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. मोतीपुर रेंजर खुर्शीद आलम का भी मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. आदिवासी महिला को नाले में देना पड़ा बच्चे को जन्म कर्नाटक में सनी लियोनी के शो पर लगा बैन शराबी के लिए उदार हुई विशेष अदालत नाबालिग का नहीं करवाया जा सकेगा धर्म परिवर्तन