चेन्नई। चेन्नई की आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव से एक दिन पूर्व तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम दिनों का वीडियो सामने आने से हलचल मच गई है। वीडियो को लेकर, उनकी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थक उत्साहित हो गए हैं। वीडियो ऐसे समय आया है, जब जयललिता की परंपरागत विधानसभा सीट आरके नगर में उपचुनाव होना है। विधानसभा के उपचुनाव के पहले जे. जयललिता का बीमारी की अवस्था दर्शाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में जयललिता प्लास्टि के गिलास में कुछ पीती हुई नज़र आ रही हैं। माना जा रहा है कि, जयललिता के करीबियों ने इस वीडियो को चुनाव में भुनाने के लिए, वायरल किया है। यह वीडियो टीटीवी दिनाकरण के गुट की ओर से जारी किया गया है। गौरतलब है कि, उपचुनाव में 59 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में मधुसूदन,मरूथुगनेश व दिनाकरण के बीच मुकाबला होना है। मतदान 21 दिसंबर को होगा। जबकि मतगणना 24 दिसंबर को होगी। पिछले साल 22 सितम्बर की रात खराब स्वास्थ्य की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिसम्बर को उनका निधन हो गया था। जिसके बाद, से ही उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर तनाव गहरा गया था। एआईएडीएमके दो गुटों में बंट गई थी। बाद में दोनों गुट एक हो गए थे। हालांकि अब टीटीवी दिनाकरण का इस गुट के नेताओं से विवाद होने की बातें सामने आ रही हैं। जयललिता के लिए फिर सडकों पर उतरे लोग प्रद्युम्न मर्डर केस - जुवेनाईल बोर्ड आज सुना सकता है फैसला छात्र-छात्रा का गले लगना, प्रिंसिपल और हाई कोर्ट को नहीं मंज़ूर