आईआईटी विद्यार्थियों ने निकाला इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन का अनोखा तरीका

खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर के वैज्ञानिकों ने अनोखे तरह से विद्युत उत्पादन की तकनीक खोज निकाली है। जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसा संयंत्र तैयार किया है जो कि, प्याज के छिलके से विद्युत उत्पादन कर सकता है। यह डिवास बेहद सस्ते दर पर, उपलब्ध हो सकती है। इनका कहना है कि, विश्व के कई देश ऐसे हैं जो कि, कचरे से विद्युत उत्पादन कर रहे हैं।

उन्होंने प्याज के छिलकों से विद्युत उत्पादन की तकनीक उपयोग में लाई है। उक्त डिवाइस शरीर के मूवमेंट से ग्रीन विद्युत उत्पन्न करती है। इनका कहना है कि, इलेक्ट्रीसिटी के जनरेशन से पेसमेकर, स्मार्ट गोलियां और पहनने योग्य इलेक्ट्राॅनिक सामान को शक्ति दी जा सकती है।

इन डिवाइसेस को काम में लाया जा सकता है। जानकारी सामने आई है कि, पाइजेइलेक्ट्रिक सामग्री में प्रतिदिन के यांत्रिक ऊर्जा उपकरण को विद्युत शक्ति में बदलने की क्षमता भी होती है। यदि इस डिवाइस को काम में लाया जाता है तो फिर, विद्युत प्रोडक्शन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा सकेगा। प्याज के छिलकों से सस्ती दर पर बिजली तैयार की जा सकेगी और ऐसे में सीमित ऊर्जा स्त्रोतों पर दबाव कम होगा।

यूएफओ से जुड़े प्रोजेक्ट पर खर्च हुई लाखों डाॅलर की राशि

इन सरकारी नौकरियों में मिलती हैं सबसे मोटी सैलरी

जम्मू कश्मीर में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

आखिर क्या संभव है मंगल पर जीवन - जानिये

 

Related News