नई दिल्ली। इंटरनेट के माध्यम से इंस्टेंट मैसेज भेजने की सुविधा देने वाली कंपनी व्हाट्सएप अब जल्द ही सोशल मीडिया बेबसाईट फेसबुक का टूल बन सकती हैं एक ऐसा टूल जो इसे अर्थ उपलब्ध करवाए। मिली जानकारी के अनुसार वाॅल स्ट्रीय जर्नल की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप के ब्लाॅग पोस्ट में कहा गया है कि नए फीचर्स का परीक्षण किया जा रहा है। इससे व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोगकर्ता विभिनन कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। इतना ही नहीं छोटी कंपनियों को व्हाट्सएप कारोबार की सुविधा मुफ्त में देकर प्रायौगिक अध्ययन किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि बड़ी कंपनियों जिसमें एयरलाईन्स, ई काॅमर्स व बैंक आदि के लिए भी कई जानकारियाॅं हैं जिससे इस क्षेत्र के ग्राहक भी बिजनेस एप पर जुड़ जाऐं। हालांकि यह सुविधा अकाउंट के माध्यम से दी जाएगी। जिसमें ग्रीन बैज शामिल होगा। उक्त कंपनी ने फोन नंबर से बिजनेस अकाउंट की सत्यता का परीक्षण करने की व्यवस्था भी की है। उक्त सेवा हेतु उपयोगकर्ता से रूपए दिए जाने हैं। जानकारी सामने आई है कि इस एप को एंड्रॉयड,आईओएस और विंडोज 10 यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। AirTel ने लांच किया नया प्लान, मिलेगा हर रोज अनलिमिटेड कालिंग के साथ इंटरनेट डाटा AirTel पर मिल रहा है 5 रूपये में 4GB डाटा, जाने एयरटेल के प्लान के बारे में दुनिया के हर कोने तक इंटरनेट पहुंचाएगा Facebook - रिपोर्ट डेटा स्पीड में JIO ने सबको पछाड़ा - रिपोर्ट BSNL लेकर आने वाली है VoLTE सपोर्ट के साथ 4जी सर्विस