हुंडई की करता कार कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है. भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी इस कार को वर्ष 2015 में लांच किया था. इसके बाद से क्रेता की बिक्री में गजब का उछाल देखने को मिला है. भारतीय ग्राहकों द्वारा इस कार को काफी पसंद किया गया है. ग्राहकों के बीच इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट अवतार लेकर आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को अभी हाल ही में तमिलनाडू के प्लान में टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया था. कंपनी ने अपनी इस कार को ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ पेश करने जा रही है. इस फ़ासलिस्ट वर्जन में आगे की तरफ हुंडई की थ्री-स्लेट हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है जो इसे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनती है. ग्रिल के दोनों ओर स्टाइलिश हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों से लैस किया गया है. मन जा रहा है कि इसमें नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं. इस कार के पिछले हिस्से पर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. यहां ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप और टेललैंप्स में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते है. टाटा सफारी पर मिल रही 1 लाख तक की छूट नए रंग रूप में पेश होगी बजाज डोमिनार 400 भारतीय सड़कों पर वापस आ रही दमदार BSA मोटरबाइक्स