जी हाँ यह सच है कि अब एप के जरिये नकली नोटों की पहचान की जा सकेगी चाहे फिर वह दुनिया की कोई भी करंसी हो .चेकफेक ब्रैंड प्रोटेक्शन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने एक अनोखा ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'चेकफेक' एप लांच किया है, जिससे विश्व की किसी भी मुद्रा के करंसी नोट की जांच यूजर्स द्वारा की जा सकती है . इस बारे में चेकफेक ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर चेकफेक के निदेशक और सह संस्थापक तन्मय जयसवाल ने कहा, कि चेकफेक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी विश्व के किसी भाग में प्रचलित मुद्रा की जांच कर सकता है.जयसवाल के अनुसार पूरी दुनिया में फैले जाली नोटों की कुल कीमत 1.7ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है, जो विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के समान हैं .सभी करंसी नोट आज जालसाजों के निशाने पर है. उल्लेखनीय है कि चेकफेक जाली करंसी की पहचान के लिए सिंगल पॉइंट डेस्टिनेशन है, स्मार्टफोन की सहायता से इसे किसी भी जगह से एक्सेस कर इसका इस्तेमाल किया सकता है.उपभोक्ताओं के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वह फीचर्स कौन से है, जिससे वह नकली नोटों की पहचान कर खुद को सुरक्षित रख सके,क्योंकि नकली नोट अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव डालते हैं .विश्व की जिन मुद्राओं के नकली नोट छपते हैं, उनमें ब्रिटिश पाउंड, यूएस डॉलर, यूरो, भारतीय रुपये और चीन की युआन मुद्रा शामिल है. यह भी देखें पीएम मोदी और हाफिज की नकली फोटो भेजने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड नकली पासपोर्ट बनाने वाला पाकिस्तानी शख्स चढ़ा बैंकाक पुलिस के हत्थे