फोर्ड पेश कर रही है सबसे तेज़ रफ्तार कार

जालंधर- फोर्ड जल्द ही अपनी अब तक की बनाई सबसे तेज़ रफ्तार स्ट्रीट-लीगल कार ले कर आ रही है. फोर्ड ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डाला है कि 2019 में कंपनी इस दमदार मशीन को लांच करेगी. फोर्ड ने कार का जो टीज़र वीडियो जारी किया है उसके हिसाब से कार में यह 5.2-लीटर V8 इंजन हो सकता है. और इसकी ताकत 700 हॉर्सपावर से भी ज़्यादा हो सकती है.

वहीं माना जा रहा है कि इस नई कार का मुकाबला डॉज चैलेंजर हैलकैट से होगा. अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी एक नई पावरफुल कार को लांच करने की योजना बना रही है. इस कार का नाम Shelby GT500 होगा और कंपनी ने आधिकारिक रूप से टीज़ करके बताया कि वह मस्टैंग का 2019 मॉडल जल्द ही लांच करेगी.

फोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंपनी की सबसे तेज़ रफ्तार कार का कम्प्यूटर में बनाया गया फोटो व वीडियो को भी साझा किया है. इसके साथ कंपनी ने यह भी बताया कि यह कार फोर्ड की अब तक की बनाई गई यह सबसे तेज़ रफ्तार स्ट्रीट-लीगल कार होगी.

BMW लॉन्च करने जा रही चार नयी बाइक्स

क्या अपने देखी गैस से चलने वाली साईकल, यह है खूबियां

पेश हुई फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

Related News