11 दिसम्बर 'इंटरनेशनल माउंटेन डे' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर आइये जानें माउंटेन्स के बारे में कुछ और- इंटरनेशनल माउंटेन डे पृथ्वी की सतह से लगभग 27 प्रतिशत भाग पर माउंटेन्स यानी पहाड़ हैं. पहाड़ों और पर्वतों के संरक्षण को डायन में रखते हुए सन 2003 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 'इंटरनेशनल माउंटेन डे' की शुरुआत की गयी थी. माउंटेन कैसे बनते हैं बड़े -बड़े माउंटेन हवा और पानी के द्वारा जमा हुई मिटटी, पत्थर या नेचुरल तरीके जैसे भूकंप आदि की वजह से बनते हैं. ऐसे भी माउंटेन हैं जिनको बनने में काम समय लगता है जैसे कि ज्वालामुखी के फटने से बनने वाला माउंटेन. माउंटेन किसे कहते हैं माउंटेन, पर्वत या पहाड़ पृथ्वी की सतह पर ऊंचा उठा हुआ वह हिस्सा होता है, जो नेचुरल तरीके से उभरा होता है. माउंटेन, समूह यानि ग्रुप में होते हैं. ये ज्यादातर 1000 फ़ीट से ऊंचे होते हैं, जो इससे कम हाइट के होते हैं, उन्हें पहाड़ी या हिल्स कहा जाता है. कहा जाता है कि हिमलाय पर्वत हमारे देश की दुश्मनों से रक्षा करता है इसी कारण उससे कई समाजों द्वारा पूजा भी जाता है. अपनी ही पार्टी के खिलाफ शत्रुघ्न ने किया ट्वीट कश्मीरी ने क्या कहा गुजरात चुनाव में? Video : इस जादुई चीज़ ये शख्स हो सकता है गायब