हाफिज सईद ने उतारा नवाज की पत्नी के खिलाफ चुनाव में अपना उम्मीदवार

इस्लामाबाद: आतंकी सरगना हाफिज सईद से जुडी एक अहम् जानकारी सामने आयी है जिसम पता चला है कि कई महीनों से नजरबंद जमाद-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद की पार्टी का कैंडिडेट बाय इलेक्शन में नवाज शरीफ की पत्नी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगा, जिसमे हाफिज सईद अपने उम्मीदवार को नवाज शरीफ की पत्नी कलसूम नवाज शरीफ के खिलाफ मोहम्मद याकूब शेख को कैंडिडेट बनाया जायेगा.

बता दे कि NA-120 सीट के लिए ये चुनाव होना है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को हटाए जाने के बाद खाली हुई इस सीट को लाहौर-3 भी कहा जाता है. हाफिज सईद की पार्टी के कैंडिडेट ने फिलहाल, इंडिपेंडेंट के तौर पर नॉमिनेशन फाइल किया है. हाफिज सईद की पॉलिटिकल पार्टी का नाम मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) है. किन्तु उसकी पार्टी को अब तक इलेक्शन कमीशन ने रजिस्टर नहीं किया है. 

MML के प्रेसिडेंट सैफुल्ला खालिद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम याकूब शेख को सपोर्ट करेंगे और उनके लिए कैंपेन भी करेंगे. ऐसे में नवाज शरीफ की पत्नी के खिलाफ हाफिज सईद का उम्मीदवार मैदान में उतारा जा रहा है. उम्मीदवार मोहम्मद याकूब शेख ने कहा है कि वो भले ही फिलहाल, निर्दलीय के तौर पर मैदान में हो लेकिन उसका कैंपेन MML के बैनर तले ही किया जाएगा.

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

113 साल की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष का निधन

पुलिस को हिजाब उतरवाना पड़ा महंगा, देना पड़ा मुआवजा

वल्र्ड पीस एंड हारमनी काॅन्क्लेव में पहुॅंचे दलाई लामा और बाबा रामदेव

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे चीन के उपप्रधानमंत्री

यहां पहले जिस्म फिर सिर पर मिलती है छत

 

Related News