'Happy Birthday' मिस्टर इंडिया

हिंदी सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार अनिल कपूर का आज जन्मदिन है, अनिल कपूर का जन्म चेंबूर मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम सुरिंदर कपूर और मां का नाम निर्मला कपूर है.

उनके दो भाई भी हैं- बड़े भाई का नाम बोनी कपूर और छोटे भाई का नाम संजय कपूर है.

बात करे अनिल की शिक्षा के बारे में तो उन्होंने ऑवर लेडी ऑफ परपिच्‍युल सकर हाईस्‍कूल, चेंबूर से पढ़ाई की.

इसके बाद उन्‍होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पढ़ाई की. अनिल के फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्‍म 'हमारे तुम्‍हारे' से हुई थी. इस फिल्म में अनिल का एक छोटा सा रोल था लेकिन फिल्‍म 'वो सात दिन' में उनकी पहली अग्रणी भूमिका थी.

इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाईं और आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों का काफी मनोरंजन किया.

इसके बाद अनिल कपूर ने मेरी जंग, चमेली की शादी, जांबाज, कर्मा, मि.इंडिया, तेजाब, रामलखन, घर हो तो ऐसा, बेटा, 1942 ए लव स्‍टोरी, विरासत, हम आपके दिल में रहते हैं, ताल, बुलंदी, पुकार, नायक, वेलकम, रेस, स्‍लमडॉग मिलेनियर जैसी कई सुपरहिट फिल्‍मों में उन्‍होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.

ख़ास बात यह है कि, फिल्म बेटा में निभाए गए उनके किरदार ने सभी को भावनात्‍मक कर दिया था और ऐसा कहा जाने लगा था कि बेटा हो तो ऐसा व‍हीं फिल्‍म 'नायक' में निभाए गए उनके 1 दिन के मुख्‍यमंत्री के किरदार को खूब प्रशंसा मिली.

अनिल की शादी सुनीता कपूर से हुई है जिनसे उन्‍हें तीन बच्‍चे हैं.

 दो लड़कियां: सोनम कपूर और रिया कपूर और एक लड़का हर्षवर्धन.

ये भी पढ़े

कत्थक डांस की प्रैक्टिस करती शाहिद की मीशा

सनी का ट्विटर चैलेंज हुआ वायरल, विनर करेगा सनी के साथ वीडियो

अनुष्का के बाद यह एक्ट्रेस करने चली शादी

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News