आप पार्टी की ओर से कुमार विश्वास का राज्यसभा ना जाना हार्दिक पटेल को बिलकुल भी नहीं भाया है. हार्दिक कुमार विश्वास के समर्थन में खुले तोर पर आ गए है और कुमार को मोदी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार मानते है. उनका कहना है कि आज सदन में अगर कोई फ़र्ज़ी राष्ट्र वादियों कि बोलती बंद कर सकता है तो वो हो कुमार विश्वास. हार्दिक ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि आप उन्हें सदन में नेता के तोर पर पसंद नहीं कर रही. अपने ट्वीट में हार्दिक ने लिखा ''संसद में अगर कोई एक आदमी फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो कुमार विश्वास है, पर पता नहीं आम आदमी पार्टी में किसे उनके क़द से असुरक्षा है कि पार्टी और मौक़ा दोनों को ख़त्म करने पर तुले हैं?' सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के नाम पर पार्टी के नेताओं में जरा सी भी सहमति नहीं है. बुधवार को पीएसी द्वारा नामों पर औपचारिक सहमति होने के बाद तीनों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आपको बता दें कि 5 तारीख नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 16 जनवरी को राज्सभा के इन तीनों सीटों के लिए मतदान होना है. संजय सिंह राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन केजरीवाल ने कुमार विश्वास को दिए पार्टी छोड़ने के संकेत कुमार विश्वास को राज्य सभा भेजने में संशय