गले मिलकर बधाई देने पर किया निष्कासित

तिरुवनंतपुरम : तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल में हुई गायन प्रतियोगिता जीतने पर छात्र द्वारा छात्रा को गले मिलकर बधाई देना इतना महंगा पड़ गया कि दोनों को स्कूल प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए निष्कासित कर दिया. आखिर यह मामला केरल हाई कोर्ट तक पहुंचा जहाँ कोर्ट ने भी स्कूल के फैसले को सही ठहराया तो ऐसा लगा कि छात्र के साथ इंसाफ नहीं हुआ.

गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल में जुलाई में गायन की एक प्रतियोगिता हुई थी. जिसे एक छात्रा ने जीता. छात्रा की 16 साल के छात्र से दोस्ती है. ऐसे में छात्र ने स्कूल की सीढ़ियों पर छात्रा को गले लगाते हुए बधाई दे दी. इस बात की शिकायत शिक्षिका ने उप-प्राचार्य से कर दी. उप-प्राचार्य ने इसे अनुशासनहीनता माना और छात्र और छात्रा को स्कूल प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया. बता दें कि छात्र ने स्कूल प्रशासन पर अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना ही निष्कासित करने का आरोप लगाया. स्कूल द्वारा लिखित में माफीनामा लेने के बाद भी छात्र को निष्कासित कर दिया. यहाँ तक की स्कूल में छात्र के पिता बुलाकर उनके सामने भी बेटे से स्कूल की शिक्षिका ने दुर्व्यवहार किया.

पिता ने स्कूल के ऐसे व्यवहार के ख़िलाफ बाल अधिकार आयोग में शिकायत की. जहाँ से आयोग ने चार अक्टूबर को अपने अंतरिम आदेश में इस घटना से छात्र की पढ़ाई बाधित न होने का अंतरिम आदेश दिया लेकिन स्कूल ने फैसले को मानने से इंकार कर दिया. अंत में इस मामले में छात्र के पिता ने केरल हाई कोर्ट में गुहार लगाई .हाई कोर्ट ने इस पर सुनवाई भी की. लेकिन छात्र को यहां भी निराशा ही मिली. कोर्ट ने 12 दिसंबर को बाल आयोग के अंतरिम आदेश को रद्द करते हुए स्कूल के फैसले को सही ठहरा दिया. इस मामले में ऐसा लगा कि छात्र के साथ इंसाफ नहीं हुआ.

यह भी देखें

जिशा के हत्यारे को मिली सज़ा-ए-मौत

शूटिंग चैंपियनशिप- मेहुली घोष ने 8 गोल्ड मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड

Related News