पेश है पहला स्मार्ट टूथब्रश

अगर आपका टूथब्रुश ख़राब हो गया है और आप इसे बदलने के बारे में सोच रहे है तो हम आपके लिए एक स्मार्ट टूथब्रश लेकर आए है. ये पलक झपकते ही आपके दाँतों को पूरा नीट एंड क्लीन कर देता है. इस स्मार्ट टूथब्रश का नाम है Unico स्मार्ट ब्रश. इस ब्रश को स्मार्ट इसलिए कहा गया है क्योकि ये ब्रश मात्र 3 सेकेंड के भीतर ही आपके दांतों को अच्छे से साफ कर सकता है. ये ब्रश देखने में एथलिट के माउथ गार्ड की तरह लगता है.

ऐसे करता है काम

दरअसल इस खास ब्रश के पावर यूनिट में आपको थोड़ा से टूथपेस्ट डालना होता है. इसके बाद आपको सर्कुलर मोशन वाशिंग प्रोसेसर को ऑन करना होता है. इसके बाद आपको 3 सेकेंड का इंतजार करना होता है और फिर ब्रश को घूमाना पड़ता है. इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि, 'पारंपरिक ब्रश करने में समय काफी बर्बाद होता है जो कि इस डिवाइस के साथ नहीं होगा.

इसके अलावा इसके इस्तेमाल से टूथपेस्ट की भी बचत होगी.' आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस अनोखे डिवाइस को 7,608 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है.

 

चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Nova 2s स्मार्टफोन

HTC लाने जा रहा 4K डिस्प्ले वाला दमदार स्मार्टफोन

यूनिटेक : अर्श से फर्श तक का सफर

सैमसंग लाया 8000 कैशबैक वाला क्रिसमस ऑफर

 

Related News