नई दिल्ली. पर्यावरण संरक्षण एवं वनों तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी और त्वरित निपटारे के लिए स्थापित राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नए कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं. केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति यू.डी. साल्वी को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन.जी.टी.) के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार सौंपा है. इनके पहले न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार अध्यक्ष पद पर आसीन थे. न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार कल ही राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन.जी.टी.) के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. अब केंद्र सरकार द्वारा न्यायमूर्ति यू.डी. साल्वी को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह अगले आदेश तक न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार का कामकाज संभालेंगे. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के अगले अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी, इसे लेकर अभी तक उस 5 सदस्यीय समिति ने एक भी बैठक नहीं की है, जिसे अध्यक्ष पद के चयन के लिए बनाया गया है. इसलिए इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि न्यायमूर्ति साल्वी 13 फरवरी, 2018 तक अध्यक्ष पद पर रहकर सारा कार्यभार वहन करेंगे. न्यायमूर्ति यू.डी. साल्वी ने 1977 से वकालत शुरू की थी. अगस्त, 1993 में उन्हें मुम्बई में सिटी और एडीशनल सिविल जज नियुक्त किया गया. 10 फरवरी, 2009 को उन्हें पदोन्नत कर बॉम्बे उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था . इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में घूसखोरी रोकने के लिए हाईटेक रास्ता क्यों किया माँ ने बच्चे पर जानलेवा हमला बारां के वार्ड 42 के वासियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी