इतिहास यु तो कई हजार साल पुराना है, इसे जितना पढ़े उतना ही कम है. किसी ने कहा है कि इतिहास का अर्थ होता है, ज्ञात घटनाओं को व्यवस्थित ढंग से बुनना और ऐसा चित्र पेश करना जो सार्थक और सुसंबद्ध हो. प्रतियोगिता परीक्षा में भी विशेष तौर पर इतिहास के प्रश्न पूछे जाते है. पेश है आपके सामने इतिहास से जुड़े कुछ प्रश्न- 1. उस राजवंश का नाम क्या था जिसने हत्या कर सत्ता हथियाई और जिसका अन्त भी हत्या द्वारा हुआ? (A) चोल वंश (B) शुंग वंश (C) कुषाण वंश (D) गुप्त वंश उत्तर : (D) 2. वह कौनसा प्रथम मुस्लिम लेखक था जिसने अपनी रचनाओं में हिन्दी के शब्दों एवं भारतीय काव्य की कल्पनाओं एवं विषयों का प्रयोग किया? (A) अबुल फजल (B) अब्दुल कादिर बदायुँनी (C) अमीर खुसरो (D) फिरदौसी उत्तर : (C) 3. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों को नियुक्त करने की नीति का प्रारम्भ किया? (A) देवराय द्वितीय (B) हरिहर प्रथम (C) कृष्णदेवराय (D) तिरुमल उत्तर : (A) 4. ‘इक्ता’ क्या था? (A) अभिजात की आय (B) जमीन का टुकड़ा (C) सेना (D) शाही शिविर उत्तर : (D) 5. औरंगजब ने सन 1663 ई. में सतीप्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया था। इसके पूर्व किस मुगल शासक ने सतीप्रथा को बन्द करने का प्रयास किया? (A) हुमायूँ (B) अकबर (C) शाहजहाँ (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (D) 6. चोल प्रशासन में ‘उदैकोटटम’ नामक अधिकारी का क्या कार्य था? (A) राजा के उपदेशों को लिखना (B) ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन करना (C) कर वसूलना (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (D) ये भी पढ़े प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले भूगोल से संबंधित प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले राजनीति विज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्न जानिए प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.