नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के कमांडो कर्नल संतोष महादिक की पत्नी स्वाति महादिक को सेना में नियुक्ति दी गई है। गौरतलब है 2015 में कर्नल महादिक और उनके साथियों पर घात लगाकर हमला किया गया था। हमले के समय महादिक अपने साथियों के साथ नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की छापामारी कर रहे थे। वे एंटी टेररिस्ट मूवमेंट के तहत मोर्चे पर थे। हमले में शहीद हुए महादिक को गणतंत्र दिवस पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। हालांकि स्वाति महादिक ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में एक साल की कठिन ट्रेनिंग को पासिंग आउट परेड के साथ पूरा किया। स्वाती महादिक महज 32 वर्ष की हैं। गौरतलब है कि उनकी नियुक्ति को लेकर आयु सीमा संबंधी परेशानी आ रही थी लेकिन, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने सरकार से मांग और सिफारिश की थी, कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए। ऐसे में उन्हें यह छूट प्रदान की गई। स्वाति महादिक की 12 वर्षीय पुत्री और 6 वर्ष का एक पुत्र है। स्वाति ने इस अवसर पर कहा कि उनके पति का पहला प्यार उनकी वर्दी थी, मैंने इसे पहना था। उन्होंने एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। श्रीनगर में आतंकी हमला, 1 की मौत 14 घायल म्यांमार में PM मोदी ने कहा, नोटबंदी था एक महत्वपूण्र निर्णय श्रीनगर के पंथाचौक में पुलिस की गाडी पर आतंकी हमला, 6 पुलिस कर्मी घायल जम्मू कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी