चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Nova 2s स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपने नोवा सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Nova 2s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी फिलहाल इसे सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट (4 जीबी और 6 जीबी) में लॉन्च किया है. ये दोनों ही वैरिएं 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते है. चीन में इस हैंडसेट के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत करीब 26,345 रुपये रखी है जबकि 6GB रैम वैरिएंट की कीमत करीब 29,273 रुपये है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रे, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वैरिएंट पे लॉन्च किया है. हालांकि इस फोन को चीन के बाहर कबतक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई गयी है.

इस स्मार्टफोन में पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 के साथ 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है. ये फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरीन 960 प्रोसेसर पर काम करता है. इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो से लैस किया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात है फोटोग्राफी के लिए दिए गए चार कैमरे.

इसके रियर पैनल पर 16 MP (आरजीबी सेंसर) और 20 MP (मोनोक्रोम सेंसर) दिया गया है. जबकि इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 3340 एमएएच की बैटरी मुहैया कराई गयी है.

 

लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth Edition

इंस्टाग्राम पर ऐड हुए दो नए फीचर

बच्चों के लिए फेसबुक लाया Messenger Kids

LG ला रहा कभी ना टूटने वाला फोन

बेहद दमदार है ये नया प्रोसेसर

 

Related News