अभी हाल ही में क्वालकॉम ने अपने नए प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 की घोषणा की थी. उस वक्त बताया गया था कि 2018 में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप मोबाइल्स में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा. अब इस प्रोसेसर में जो नए फीचर आने वाले हैं उनकी लिस्ट भी सामने आ गयी है. आज हम आपको क्वालकॉम के इस नए प्रोसेसर की कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है.
क्वालकॉम ने "इमर्जन" पर काफी फोकस किया है. इससे प्रोसेसर हाई क्वालिटी विडियो कैप्चर कर सके और Virtual और Augmented reality एप्लीकेशन के लिए डाटा प्रोसेस का काम भी करता है. इस बार 845 SoC में क्वालकॉम ने न्यू स्पेक्ट्रा 280 इमेज सिग्नल प्रोसेसर का प्रयोग किया है जिसके साथ Andreno 630 GPU दिया जायेगा. SD 845 3rd जनरेशन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के जरिये आपको अच्छा नेचुरल वॉयस क्वालिटी मिलती है.
साथ ही VR गेम्स के लिए भी ये प्रोसेसर बेस्ट साबित हो सकता है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 में आपको 835 से 25-30 प्रतिशत अधिक प्रोसेसिंग स्पीड मिल जाएगी साथ ही ये प्रोसेसर 30 परसेंट कम पॉवर खर्च करेगा.
ये रहीं इस साल की सबसे पॉपुलर ऐप्स
फ़ोन में चला गया पानी तो अपनाएं ये तरीका
जरूरी कॉन्टेक्ट्स खो गए तो ऐसे करें रिकवर