14 हजार से भी कम में आपकी होगी Renault 'Captur'

कार पहिया निर्माता कंपनी Renault ने अभी हाल ही में अपनी नई कार 'Captur' लॉन्च की थी. इस कार को महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. लेकिन लाम्पै अब अपनी इस कार की सेल बढ़ाना चाहती है और इसके लिए उसने एक आसान तरकीब निकाली है जिसके जरिये अब इस कार को खरीदना और भी आसान हो जाएगा. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस कार के साथ नया EMI ऑप्शन लेकर आई है, जिसके तहत कैप्टर को 13999 रुपए प्रति माह की दर पर खरीदा जा सकता है.

इतना ही नहीं कंपनी अपनी इस कार की 85 फीसदी कीमत पर लोन की सुविधा भी मुहैया करा रही है. इस सुविधा के तहत ग्राहक इस EMI को 84 महीनों के लिए बनवा सकते है. आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपए राखी है जबकि इसका टॉप मॉडल आपको 14.06 लाख रुपए में मुहैया कराया जा रहा है.

इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 105 bhp की पावर और 142 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 108 बीएचपी की पावर देता है.

 

Xylo की जगह आने जा रही ये दमदार SUV

मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची से

'उतरन' की 'इच्छा' का हॉट लुक

खूबसूरती के मामले में भारत नहीं है विदेश से कम

 

Related News