LG K8 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में हुआ लांच

विश्व की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने हाल में अपने नए  LG K8 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है.  LG ने इस साल K सीरीज में नया स्मार्टफोन 'LG K8' नाम से पेश किया था, जिसके बाद अब इस सीरीज में  LG K8 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है.  LG K8 स्मार्टफोन ऑफलाइन बिक्री के लिए 9,999 रूपए में उपलब्ध है. वही बाजार में इसकी कीमत 11,000 रूपए बताई गयी है. 

LG K8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5-इंच का HD इन-सेल टच IPS डिस्प्ले 2.5D ग्लास व 1280x720 पिक्सल रेज्योलेशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकोम MSM8917 स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और  सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2500mAh की बैटरी के साथ LG K8 में डुअल सिम, 3G/4G, वाईफाई, NFC, ब्लूटूथ 4.0, A-GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.  

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

Nubia Z17 mini स्मार्टफोन के नए कलर वेरियंट में यह होगा खास

Alcatel U5 HD स्मार्टफोन हुआ लांच

Blackberry keyone स्मार्टफोन में एंड्राइड 8.0 Oreo मिलने की जानकारी आयी सामने

INTEX के स्मार्टफोन में वेलिडिटी खत्म होने पर भी डाटा नहीं होगा बर्बाद

Meizu M6 Note स्मार्टफोन की लाइव इमेज आयी सामने

 

Related News