हाल में कुछ समय पहले कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपना BlackBerry KEYone स्मार्टफोन को लांच किया था, जिसके बाद इसके बारे में जानकरी आयी है कि Blackberry keyone स्मार्टफोन में में जल्दी ही एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट दिए जाने के बारे में कहा गया है. ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन में जल्दी ही एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट शामिल कर दिया जायेगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि इसे कब तक अपडेट कर दिया जायेगा. Blackberry KEYone स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपए बताई गयी है.
BlackBerry KEYone स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिए जाने के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. यह एंड्राइड के नए वर्जन 7.1.1 नौगट पर आधारित है.
फोटोग्राफी के लिए BlackBerry KEYone स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX378 सेंसर वाला रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 3,505mAh की बैटरी दिए जाने के साथ तेजी से बैटरी चार्ज करने के लिए बूस्ट फीचर भी दिया गया है.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
जल्द पेश होगा Nubia Z17 mini स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट
सैमसंग का यह new smartphone आज हो सकता है लांच
Gionee एक्स1 स्मार्टफोन लांच हुआ, 3000 एमएएच बैटरी के अलावा बहुत कुछ
Videocon के कम बजट वाला स्मार्टफोन में शामिल 13 मेगापिक्सल कैमरा और एंड्राइड नॉगट
Huawei p11 स्मार्टफोन के वीडियो और स्पेसिफिकेशन हुए लीक