लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, हाल ही में मदरसा बोर्ड से बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है, प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित होना है. अतः इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 20 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है. मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता के मुताबिक़, वर्ष 2017 में कुल 2773 मदरसे, बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें अध्ययनरत कुल 370436 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 85605 प्राइवेट परीक्षार्थी थे. उन्होंने आगे कहा कि, इस वर्ष मदरसा पोर्टल के माध्यम से बोर्ड परीक्षा को सरल एवं सुचारु बनाने का प्रयास किया गया है. आपको बता दे कि, गत 3 जनवरी तक मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर 3691 आलिया एवं उच्च आलिया स्तर के मदरसों द्वारा अपना विवरण अपलोड किया गया है. यह विवरण बीते वर्ष के मुकाबले 2773 मदरसों के सापेक्ष लगभग 900 अधिक हैं. अब इन मदरसों में पढ़ने वाले 2,68098 छात्र-छात्रायें ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा का हिस्सा बन सकेंगे. Cbse Exam: 28 लाख विधार्थी देंगे परीक्षा, 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल Bihar Police Constable Exam: जनवरी अंत तक आएंगे परिणाम HPSSC: घोषित हुए विभिन्न भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.