सोते समय भी होगी माता लक्ष्मी की कृपा, करना होगा इसके लिए बस ये काम

देखा जाये तो वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव होता है वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप अपने जीवन में सुख सम्रद्धि प्राप्त कर सकते है तो चलिए आज हम आपको वास्तु शास्त्र में दिए गए सोने के तरीके के बारे में बताते है जिन्हें अपनाने से आप जीवन में आने वाली कई समस्या से मुक्ति पा सकते है और सुख शांति प्राप्त कर सकते है 

सोते समय अपने पैर दरवाजे की तरफ न रखे रात को सोते समय इस बात का ध्यान रखे की आपके पैर आपके बेडरूम के दरवाजे की तरफ नहीं होना चाहिए क्योकि माना जाता है की पैर अपवित्र होते है इसकी वजह से लक्ष्मी जी आपके घर नहीं आती है.

घडी को बेड के सिर की तरफ न रखे  आप अपने बेडरूम में घडी को सिर के पास या फिर अपनी तकिया के नीचे न रखे क्योकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घडी व्यक्ति के मष्तिस्क की नकारात्मक सोच को बढाती है जिससे की व्यक्ति के पास धन का आभाव होने लगता है.

बेडसीट के रंगों का रखे ध्यान  आपके बिस्तर पर हमेशा हल्के रंग की बेडसीट और तकिये का इस्तेमाल करे बहुत गहरे रंग एवं भड़कीले रंग बेडसीट व तकिये का उपयोग न करे गहरे रंग या भडकीले रंग लक्ष्मी जी को रुष्ट करते है. 

बेडरूम में अपने पूर्वजो की तस्वीर न लगायें अपने बेडरूम में अपने पूर्वजो की तस्वीर लगाना अशुभ माना गया है बेडरूम में पूर्वजो की तस्वीर के अलावा किसी भी हिंसक पशु या फिर युद्ध की तस्वीर भी नहीं लगाना चाहिए तथा अपने बेडरूम में मंदिर भी नहीं बनवाना चाहिए.

 

अचानक इन अंगो का फड़कना बयां करता है भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में

एक रामबाण जो करेगा आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा

शारीरिक रचना जो बताती है मनुष्यों का व्यक्तिव

पैर हाथ धो कर ही करे ये काम नहीं तो पड़ेगा पछताना

 

Related News