वाशिंगटन: हाल में उत्तरी अमेरिका की एक महिला ने 758.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 अरब रुपए की लॉटरी जीती है. यह लॉटरी उत्तरी अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी बताई जा रही है, जिसे 53 साल की माविस वांकजिक नाम कि महिला ने जीती है. महिला को इनाम में 758.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 अरब रुपए मिले है, इतनी बड़ी राशि के बाद महिला ने अपनी नौकरी छोड़ दी है. माविस ने मैसाचुसेट्स के शिकोपी में एक पेट्रोल स्टेशन से लॉटरी का टिकट ख़रीदा था. माविस वांकजिक ने अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन के आधार पर लकी नंबर चुने थे उनके लकी नंबर 6, 7, 16, 23, 26 और 4 थे, 53 साल की माविस वांकजिक दो बच्चों की मां होने के साथ नौकरी भी करती थी किंतु अब उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी है. माविस ने कहा, पहला काम जो मैं करना चाहती हूं वो है घर बैठना और आराम करना. मेरा यही सपना था जो पूरा हो गया है. इसके पहले जनवरी 2016 में अमेरिका के पावरबेल जैकपॉट में 1.6 बिलियन डॉलर (करीब 109 अरब रुपये) की लॉटरी निकली थी, जिसके बाद अब उत्तरी अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी निकली है. पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर पहली बार चांद पर कदम रखा था इस यात्री ने ! आज ही के दिन जला था अमेरिका का राष्ट्रपति भवन अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, उसकी ज़मीन से पडोसी देशों पर आतंकी हमले न हों भारत को गार्डियन ड्रोन बेचने से अमेरिका में बढ़ेंगे 2 हजार रोजगार इस साल के अंत तक डोनाल्ड ट्रंप दे देंगे इस्तीफा - अमेरिका लेखक