Micromax ने लॉन्च किया Bolt Q3001 स्मार्टफोन

देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने बोल्ट सीरीज़ के स्मार्टफोन्स का विस्तार करते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस फोन को बोल्ट Q3001 नाम दिया है. हालांकि फिलहाल इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और इसकी उपलब्धता व कीमत के बारे में कोई खबर सामने नहीं आयी है. इस स्मार्टफोन की ख़ास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम दी गयी है. बोल्ट Q3001 में एक 4 इंच टीएफटी डिस्प्ले दी गयी है.

इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर SC7731 चिपसेट लगाया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5 MP का रियर कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मुहैया कराया गया है. ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 1400 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 6 घंटे तक का टॉक टाइम देती है. इस स्मार्टफोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर मौजूद हैं.

 

इन किचन गैजेट्स से होगा आपका काम आसान

जल्द आएगा मुड़ने वाला नोटबुक

आईफोन्स की कीमतों में हुआ भारी इजाफा

शाओमी ने लॉन्च किया Mi A1 स्पेशल रेड एडिशन

 

Related News