साल 2017 भारतीय कार बाजार के लिए काफी खास रहा. इस साल कई देशी-विदेशी कंपनियों ने अपनी नयी कारों को भारतीय बाजार में उतारा है. वहीं इस साल देश की दिग्गज कंपनी मारुती सुजुकी ने भी कुछ नए मॉडल्स को पेश किया जिन्हे ग्राहकों से काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला. हालांकि इस साल आई कुछ नयी कारों के बावजूद मारुती की आल्टो ने सभी को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों का दर्जा हासिल किया. इस साल जीप कंपास ने भारत में मेड इन इंडिया एसयूवी कंपास को लांच किया. मारूति सुजुकी की नई डिजायर कार को भी लोगों का खूब प्यार मिला. इस साल मर्सिडीज बेंज ई 220 डी को भी भारतीय बाजार में उतारा गया. वहीं साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई ने इस साल वेरना के नए अवतार को पेश किया. जबकि मारुती सुजुकी की बलेनो कार को भी भारतीय बाजार में खूब सराहा गया. यहाँ आज हम आपको इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे है. इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुती और हुंडई ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. मारुती की आल्टो से लेकर सेलेरियो तक को गरागको ने खूब पसंद किया है. नीचे दिए गए वीडियो में देखें इस साल कौन सी कारें रही टॉप 10 में.. भारत में लॉन्च होगी लैंबॉर्गिनी की दमदार SUV मर्सिडीज बेंज ला रही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार जनवरी में सामने आएगा 'Jeep Cherokee' का फेसलिफ्ट वर्जन