अमेरिका के वॉशिंगटन प्रांत की निवासी और भारतीय मूल की श्री सैनी सातंवे आसमान पर है, बता दे कि, श्री सैनी ने इस साल का मिस इंडिया-यूएसए का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्री सैनी मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखती हैं. खबरों की माने तो वह लंबे समय से अमेरिका में नस्लीय भेदभाव और दुर्व्यवहार के खिलाफ अभियान चला रही हैं. श्री सैनी के मुताबिक, हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान वह नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हो चुकी हैं. उस वक्त उनके साथ धमकी और धक्का-मुक्की हुई थी. उन्हें नृत्य का शौक था लेकिन महज 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाना पड़ा और तब डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वह अब कभी नृत्य नहीं कर सकेंगी. लेकिन ख़ास बात तो यह है कि, उन्होंने हर तरह की परेशानी को पार कर यह प्रतियोगिता जीती. इस ख़ास मौके पर श्री सैनी ने कहा कि "वह मानव तस्करी को खत्म करना चाहती हैं और समाज में भावनात्मक अनुकूलता को बढ़ावा देते हुए इसी दिशा में काम करना चाहती हैं." बता दे कि, मिस इंडिया-यूएसए 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता में कनेक्टिकट की 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा प्राची सिंह को उपविजेता घोषित किया गया, वही नार्थ केरोलिना कती फरीना तीसरे स्थान पर रहीं. मिस इंडिया-यूएसए नामक यह स्पर्धा 36 साल पूर्व न्यूयॉर्क निवासी भारती अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने शुरू किया था. हालांकि यह प्रतिस्पर्धा अब अमेरिका में इंडिया फेस्टिवल कमेटी के बैनर तले आयोजित होती है. ये भी पढ़े भोजपुरी फिल्मों को नीचा समझा जाता है- नीतू चंद्रा 'तारे ज़मीन पर..' की मम्मी का Maxim के लिए हॉट लुक वापसी के लिए बेक़रार है दर्शील सफारी बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर