जियो ने भारत को बनाया अव्वल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एचटी लीडरशिप समिट के दौरान कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया कई ने देशों से ऊपर उठ पहले पायदान पर पहुँच गया है. इस समिट में अंबानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका और चीन से भी ज्यादा लोग अब भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत के सबसे बड़े उद्योगपति अंबानी ने कहा कि, "एक साल पहले मोबाइल ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में 150वें नंबर पर था लेकिन जियो लॉन्च होने के बाद अब यह नंबर वन पर है."

इस दौरान उन्होंने देश की मौजूदा और भविष्य की अर्थव्यवस्था के ऊपर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश का जीडीपी अगले दस साल में 2.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच सकता है. इस मामले में भारत फिलहाल छठे स्थान पर है जो कि तीसरे स्थान पर आ सकता है. रिलायंस ग्रुप के मालिक ने कहा कि, 'क्या हम अगले दस साल में इसे (जीडीपी) तीन गुना बढ़ाकर सात ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर कर सकते हैं और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं? हां, हम कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि, 'तेरह साल पहले जब मैंने यहां कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था 500 अरब अमेरिकी डॉलर की है और अगले बीस साल में यह पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी. आज वह भविष्यवाणी सच लग रही है. सचमुच हम इस लक्ष्य को 2024 से पहले हासिल कर लेंगे.' मुकेश अंबानी ने ऊर्जा और प्रौद्योगिकी को मानव की प्रगति के लिए अहम बताते हुए कहा कि, कोई देश पूरे मन से बगैर नई प्रौद्योगिकी को अपनाए और नई जेनरेशन की एनर्जी को बिना अपनाए वैश्विक शक्ति नहीं बन पाया है.'

 

प्रौद्योगिकी का अधिक इस्तेमाल अकेलापन लाता है - ओबामा

वोडाफोन लेकर आया शानदार कैशबैक ऑफर

स्मार्टफोन में ऐसे बनाए Recycle Bin

ट्रैवकार्ट ने लॉन्च किया ऐप

मोबाइल डेटा पर निगरानी रखेगा ये ऐप

 

Related News