गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं

नई दिल्ली- कई बार केंद्र सरकार द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है. कई संगठन कहते रहे हैं कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए मगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं मिला है.

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्यों के बीच संविधान के अनुच्छेद 246,3 के अंतर्गत राज्यों को पशुओं के संरक्षण को लेकर कानून बनाने की शक्तियाॅं मिली हुई हैं. इस मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि सरकार को ऐसा कोई प्रस्तान नहीं मिला, और इस मामले में कोई मांग भी नहीं मिली है.

हालांकि सरकार गौवंश संरक्षण को लेकर कार्य करती है. गौरतलब है कि सरकार ने गाय और गौवंश संरक्षण को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें कहा गया था, कि सरकार गौवंश की स्लाॅटर हाउस के लिए विक्रय और खरीदी पर रोक लगा रही है.

बीफ मसले और अन्य मामलों में विपक्ष सरकार को घेरेगा

बिहार में अवैध बूचड़खानों पर होगी कार्रवाई, दो ही स्लाॅटर हाउस हैं वैध

मुलायम के सवाल करते ही संसद में लगे ठहाके

 

Related News