सियोल: अमेरिका द्वारा दी जा रही चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए नार्थ कोरिया अपने मिसाइल परिक्षण को जारी रखे हुए है. ऐसे में हाल में नार्थ कोरिया ने एक बार फिर से मिसाइल का परिक्षण किया है. अमेरिकी सेना की प्रशांत क्षेत्रीय कमान के मुताबिक उत्तर कोरिया ने 20 मिनट में तीन किलोमीटर की दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें परीक्षण के लिए छोड़ीं. जिसमे ये तीनों ही असफल रहीं. किन्तु नार्थ कोरिया ने एक बार फिर से यह दर्शा दिया है कि वह खुद के अधिकारों का अनुसरण करता है. मिसाइल का परिक्षण उस समय किया गया है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास किया जा रहा था. ऐसे में नार्थ कोरिया ने बता दिया है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया से किसी भी परिस्थति में कम नहीं है. वही उत्तर कोरिया के हथियारों के विकास के चलते कोरियाई प्रायद्वीप में इस समय तनाव काफी बढ़ा हुआ है. इस बारे में अमेरिकी सैन्य कमान और दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुख कार्यालय द्वारा जारी बयानों में कहा गया है कि ये मिसाइलें उत्तर कोरिया के कांगवान प्रांत से समुद्र की ओर छोड़ी गई थीं. एक मिसाइल छोड़े जाने के बाद 250 किलोमीटर उड़कर फट गई. जबकि दो अन्य उड़ान भरने में असफल रहीं. पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर पहली बार चांद पर कदम रखा था इस यात्री ने ! आज ही के दिन जला था अमेरिका का राष्ट्रपति भवन अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, उसकी ज़मीन से पडोसी देशों पर आतंकी हमले न हों भारत को गार्डियन ड्रोन बेचने से अमेरिका में बढ़ेंगे 2 हजार रोजगार इस साल के अंत तक डोनाल्ड ट्रंप दे देंगे इस्तीफा - अमेरिका लेखक