बढ़ सकती है नवाज शरीफ की परेशानियाॅं

इस्लामाबाद। पनामा पेपर लीक मसले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उनके पुत्रों व वित्त मंत्री इशाक डार पर नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की गाज गिर सकती है। जी हाॅं। इस मामले में एनएबी के अध्यक्ष कमर जमान चैधरी ने सर्वोच्च न्यायालय पर अमल करने की बात भी कही थी। न्यायालय ने पनामा पेपर लीक मसले पर प्रकरण दर्ज करने हेतु एनएबी को 6 सप्ताह का समय दिया था।

नवाज शरीफ ने सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया। नवाज शरीफ व उनके पुत्र हुसैन के ही साथ हसन, बेटी मरीयम और इशाक डार के विरूद्ध एनएबी अपनी कार्रवाई कर सकती है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत नवाज शरीफ को अयोग्य करार दे चुकी है।

उन्हें इस मामले में अपना पद छोड़ना पड़ गया था। हालांकि नवाज ने कहा था कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए गए। अब उन्हें लेकर एनएबी जाॅंच करने में लगी है। ऐसे में नवाज शरीफ की परेशानियाॅं बढ़ने की उम्मीद हैं।

नवाज शरीफ पर जजेस के अपमान का आरोप, भेजा गया नोटिस

नवाज शरीफ ने कहा पद से हटाकर 20 करोड़ पाकिस्तानियों का किया गया अपमान

नवाज़ को उम्मीद, फिर बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

 

 

 

 

Related News