भारत में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद हर कोई कंपनी अपने नए फ़ोन के साथ जियो का ऑफर ले के आती रही है. इसी के चलते आज हम आपको यह बताने वाले है कि नए स्मार्टफोन साथ मिलने वाले जियो के ऑफर को किस तरह लिया जा सकता है. ताजा खबरों की माने तो ओप्पो कंपनी ने जियो के साथ साझेदारी करके नए स्मार्टफोन की खरीद पर जियो का अतिरिक्त डाटा देना चालू कर दिया है, तो चलिए जानते है. आखिर कैसे जियो के अतिरिक्त डाटा का लाभ लिया जाये. - अपने स्मार्टफोन पर माय जियो एप्प को डाउनलोड करे. - डाउनलोड की हुई माय जियो एप्प को खोलते हुए सीधे माय वाउचर सेक्शन में जाये. -मौजूदा व्यू वॉचर विकल्प को चुने, इसके बाद रिचार्ज माय नंबर का विकल्प को चुने. रिचार्ज को मंजूरी दे. -इसके बाद अतिरक्त डाटा को यूज़र माय प्लान के सेक्शन में देख पाएंगे. आपको बता दे यह ऑफर 30 जून 2017 से शुरू हो चूका है, जिसकी आखरी तारीख 31 मार्च 2018 है, जब जियो प्राइम मेम्बरशिप ख़तम हो जाएगी. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. इन खूबियों के चलते Lamborghini अल्फ़ा वन स्मार्टफोन की कीमत 1.57 लाख हजारों नहीं लाखों का है यह स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत ! Facebook पर ऐसे करें 360 डिग्री व्यू फोटो फीचर का इस्तेमाल आपका दिल जीत लेगा 'फेसबुक' का यह नया फीचर..