विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना सपने जैसा है- सरफराज

टीम में एक बार फिर चुने जाने पर सरफराज ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि आरसीबी मैनेजर अविनाश वैद्य ने उनसे संपर्क किया. बताया गया कि, टीम उन्हें दोबारा रिटेन करना चाहती है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सरफराज ने अपने बयान में कहा कि, "यह सुनकर मैं बहुत खुश था, मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता. आरसीबी ने मैच नहीं खेलने के बाद भुगतान किया, हम एक परिवार की तरह हैं."

आगे उन्होंने कहा कि, "विराट कोहली भाई, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना सपने जैसा है. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें हम टीवी पर देखकर बड़े हुए, अब मैं उनके साथ खेल रहा हूं, बल्लेबाजी को लेकर मैंने उनसे बहुत सी तकनीक सीखी हैं." यही नहीं बल्कि, सरफराज खान ने बताया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व राहुल द्रविड ने भी फोन किया.

गौरतलब है कि, आईपीएल 2017 के एक प्रेक्टिस मैच के दौरान सरफराज के घुटने में चोट लग गई, जिसकी वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बता दे कि, आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें कप्तान रहे विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और सरफराज खान का नाम शामिल है.

ये भी पढ़े

आल आउट होने से पहले हार्दिक का वार, भारत 200 पार

केपटाउन टेस्ट : बल्लेबाजों ने किया निराश

AUS vs ENG: पाक मूल के उस्‍मान ख्‍वाजा का शतक

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News