साउथ इंडियन फिल्म में पीएम मोदी ?

साउथ इंडियन फिल्मे मतलब हर हाल पैसा वसूल. अपनी अलग कलात्मकता और क्रिया शैली के लिए दक्षिण भारती सिनेमा देश में हर जगह पसंद किया जाता है. खबरों के अनुसार साउथ की एक फिल्म टीज़र आते ही वायरल हो गया है और खूब देखा जा रहा है. इसकी खास बात यह है कि इसके एक सीन में पीएम मोदी का नोटबंदी के दौरान लिया एक वीडियो भी शामिल है. वीडियो को लेकर जिज्ञासा के चलते टीज़र हाथो-हाथ लिया गया.

फिल्म में राम्या कृष्णनन, सत्यराज, जय, नसीर जैसे साउथ के कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं. फिल्म के टीजर को देखकर लगता है कि ये काफी एंटरटेनिंग धमाका होने वाली है. मगर एक मिनट के टीजर में फिल्म का सारा मसाला तो पता नहीं लगता लेकिन ये कितनी मनोरंजक होने वाली है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस तरह के वीडियो को शामिल करना आगे जा कर ट्रैंड भी बन सकता है.

साउथ इंडियन फिल्मो के कई स्टंट, डायलॉग, और प्रयोगधर्मिता में किये क्रिएटिव प्रयोग फिल्म जगत में ट्रेंड बदलने का काम पहले भी कर चुके है. देखना दिलचस्प होगा कि ये फार्मूला क्या रंग लाता है. वही जनता पीएम मोदी को अब फिल्मो में भी देखने के लिए उत्सुक है.

 

यहाँ क्लिक करे 

संसद के शीतकालीन सत्र में सकारात्मक सोच की उम्मीद : प्रधानमंत्री

शीतकालीन सत्र: मोदी ने की सकरात्मक बहस की अपील

संसद का शीतकालीन सत्र आज से

हिमाचल के पहाड़ो से लेकर गुजरात के रण तक के एक्जिट पोल

Related News