पुलिस के हाथ लगी सफलता

नई दिल्ली : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में 65 हज़ार रुपये इनाम वाले एक बदमाश असलम को ढेर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास गांव के पास हुआ. प्राप्त जानकारी से पता चला कि शनिवार रात को पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमे दोनों तरफ से हुयी फायरिंग में बदमाश को ढेर कर दिया गया वहीं पुलिस के 2 जवान भी घायल हो गए.

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश असलम दादरी आया हुआ है और वह यहाँ किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहता है. सूचना पाकर पुलिस ने आमका रोड पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. वहीं जब चेकिंग की जा रही थी तभी बाइक पर सवार कुछ लोग आये जिन्हे रोकने पर उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने भी बदमाशों के हमले का मुहतोड़ जवाब दिया, पुलिस की तरफ से की गयी फायरिंग में कुख्यात अपराधी असलम बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल अवस्था में असलम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया.

हालांकि इस घटना में असलम का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. वहीं असलम के बारे में जानकारी मिली है कि उसकी उम्र 30 साल है और वह उत्तरप्रदेश के शामली का रहने वाला था. असलम के नाम पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड में कई हत्या, लूट और डकैती जैसे प्रकरण दर्ज़ हैं. वहीं आईजी मेरठ जोन की तरफ से असलम पर 50 हज़ार रुपये और उत्तराखंड सरकार की तरफ से 15 हज़ार रुपये का इनाम रखा गया था. वहीं मारे गए अपराधी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए.

प्राइवेट कैब कंपनी उबर और रेप पीड़िता में समझौता

हरियाणा पुलिस पर हत्या का आरोप

अमरनाथ यात्रा में खलल डालने वाले आतंकी ढेर

 

Related News