इस तरह बनाए गणित की तैयारी को बेहतर

बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं, और छात्र इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे है. छात्र कई सब्जेक्ट की तैयारी आसानी से कर लेते है. वही कई सब्जेक्ट में छात्रों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उनमे से एक विषय है...गणित. इस विषय से हर छात्र को काफी डर लगता है. लेकिन कहा जाता है कि, अगर हम एक प्लानिंग के तहत किसी कार्य की तैयारी करे तो हम उसमे जरूर सफल होंगे. आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं गणित की तैयारी को बेहतर बनाने के कुछ आसान टिप्स...

- गणित सारे विषयों में कठिन विषय माना जाता है. जब आप इसकी तैयार करे तब आप कठिन सवाल और प्रश्नो को पहले हल करने की कोशिश करे. 

- आप यह याद रखे कि, गणित का हर टॉपिक या पाठ एक दूसरे पाठ से जुड़ा हुआ होता है. अतः आप क्रमवार पाठ का अध्ययन करें.  

- गणित में बेहतर परिणाम के लिए आप अपनी किताब में दिए गए उदाहरण का भी अभ्यास करे. कई बार विद्यार्थी इनकी तरफ ध्यान नहीं देते है. लेकिन बोर्ड परीक्षा में इन उदाहरण के प्रश्न में से भी सवाल पूछे जाते है. 

- सूत्रों (फॉर्मूला) को अधिक महत्त्व दे. गणित में सवाल हल करने के लिए इन्हे याद करना बेहद आवश्यक है. 

- किसी भी काम में महारत हासिल करने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है. अतः किसी भी सवाल के सीखने के बाद कम से कम 3-4 बार उसका अभ्यास करे. 

जानिए, इतिहास में क्यों खास है 22 दिसंबर

साइंस से सम्बंधित कुछ ख़ास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

 एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ घोषित

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News