वास्तु शास्त्र के हिसाब से एक्वेरियम को घर में रखना शुभ माना जाता है, एक्वेरियम में रंग बिरंगी मछलिया होनी चाहिए ये घर की नाकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करती है और मछलियों को घर में रखने से वास्तु दोष का निवारण होता है, एक्वेरियम में रंग बिरंगी पूरी 9 मछलिया होनी चाहिए जिससे यह अति शुभ माना जाता है. आज हम बात करेंगे की मछलियों के घर में रहने से क्या-क्या लाभ मिलता है- फेंगशुई के अनुसार एक्वेरियम के भीतर एक काली रंग की मछली और 8-9 नारंगी मछलियां होनी चाहिए। फेंगशुई के अनुसार एक सुनहरी मछली को रखना अच्छा माना जाता है। मछलियों को ऑफिस या घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है इससे आपका ऑफिस अच्छे से चलता है. घर में मछलियों के रखने से को रखने से सुख शान्ति बनी रहती है धन की कमी महसूस नहीं होती.जीवन ख़ुशी से बीतता है. वास्तु के अनुसार एक्वेरियम को घर के वरामदे के दक्षिण पश्चिम कोने में रखे और एक्वेरियम को इस प्रकार रखे की बाहर से आने वाले व्यक्ति को ये सबसे पहले ही दिखे. इससे बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती. व सुख शान्ति बनी रहती है. ज्योतिष के अनुसार आपके द्वारा पाली गई मछलीयों की प्राक्रतिक तौर से उनकी मृत्यु होती हे तो इससे आपकी परेशानिया दूर होती होती है. मछलिया आकर्षण का केंद्र होती है हम जब-जब मछलियों को देखते है तो वह अपना प्रभाव हमारे ऊपर छोडती है तथा हम उन्हें देखते ही रहते है. कपूर जलाने से होती है अक्षय पुण्य की प्राप्ति घर में आंवले का पेड़ लगाने से नहीं होती है धन की कमी पैसो की कमी को दूर करता है चांदी से बना पिरामिड तो क्या आप भी रात में अपने कपड़े सूखने के लिए बाहर डाल देते हैं....