राहुल ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए

अहमदाबाद : गुजरात में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है . इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुजरात के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. आज दोपहर 1 बजे राहुल अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रचार अभियान के दौरान पहली बार प्रेसवार्ता होगी.

उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को सुबह 10 : 30 बजे जगन्नाथ मंदिर में जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना की.इसके बाद वे पार्टी नेताओं से मिलने के बाद अहमदाबाद में दोपहर 1 बजे वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे जो उनकी प्रचार के दौरान पहली प्रेस वार्ता होगी.आज शाम को गुजरात में प्रचार का शोर थम जाएगा.

बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा . इसके लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है .स्मरण रहे कि , शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी. अंतिम दौर के प्रचार में दोनों पार्टियों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर चुनाव को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. मणिशंकर के द्वारा पीएम को नीच बताने वाले बयान ने बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे दिया था. 

यह भी देखें

पीएम मोदी ने किया सी प्लेन का सफर

राहुल की रैली में नाना ने पीएम मोदी की आलोचना की

 

Related News