रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक और ख़ास तौफा पेश किया है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपने 153 रुपए के प्लान में फेरबदल करते हुए इस प्लान के तहत दोगुना डेटा देने का ऐलान किया था. इसी के साथ कंपनी ने दो नए और किफायती टैरिफ प्लान देने का वादा किया था और वादे के अनुसार अपना 24 रुपए और 54 रुपए वाला प्लान पेश किया था. हालांकि इन दोनों ही प्लान का इस्तेमाल सिर्फ जियोफोन के साथ ही किया जा सकता है. अपने इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और एसएमएस ऑफर कर रही है. साथ ही इन दोनों ही प्लान पर जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. जियो के 24 रुपए वाले प्लान कि वैद्यता 2 दिन की है. इस प्लान के तहत कस्टमर्स को रोज 500 MB 4G हाईस्पीड डाटा दिया जा रहा है. इस डेटा लिमिट के क्रॉस होने के बाद यूजर को 128kpps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग भी उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं हर रोज 20 फ्री एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. एप्पल अमेरिका में करेगा 350 अरब डॉलर का निवेश क्या आप जानते है गूगल के बारे में ये रोचक जानकारियां लीक के बीच लांच हुआ 'अल्काटेल 3C' स्मार्टफोन