सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में गिरावट

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सुबह बाजार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेज़ी देखी गई. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

वैश्विक बाजार से मिले संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को शुरुआत में तेज़ी का नजारा दिखाई दिया .सुबह 10:23 बजे सेंसेक्स 08अंकों की तेज़ी के साथ 33785पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी भी 06अंकों की तेज़ी के साथ 10450 पर कारोबार कर रहाथा . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 08 अंकों की तेज़ी के साथ 33785 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई भी 06 अंकों की तेज़ी के साथ 10450पर कारोबार कर रहा था .

बता दें कि गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में गिरावट देखी गई.सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 33756 पर बंद हुआ. जबकि निफ़्टी 03 अंक गिरकर 10440 के स्तर पर बंद हुआ .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 21 अंकों की गिरावट के साथ 33756 पर बंद हुआ , वहीं एनएसई भी 03 अंकों की गिरावट के साथ 10440पर बंद हुआ.

यह भी देखें

जीएसटी के कारण जयपुरी रजाई की गर्माहट गायब

देश का सबसे बड़ा नमकीन ब्रांड बना हल्‍दीराम

 

Related News