एप के जरिए कैब बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक को बेचने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक साल 2018 में सॉफ्टबैंक, उबर में 1 अरब डाॅलर का शुरुआती निवेश करने जा रही है. इस निवेश की घोषणा के बाद कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी 2017 के विवादों को पीछे छोड अपने परिचालन पर अधिक ध्यान देना चाहती है. सूत्रों का कहना है कि साफ्टबैंक समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी साफ्टबैंक ग्रुप कैपिटल लिमिटेड, उबर की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम करने की तयारी कर रही है. इस करार के बाद कंपनी उबर के निदेशक मंडल में 17 में से दो सीटें हासिल करेगी. जानकारी के अनुसार इस सांझेदारी के अंतर्गत शुरूआती निवेश के रूप में एक अरब डालर का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते को आखरी रूप दिया जा रहा है. वहीं इस सौदे को लेकर उबर के प्रवक्ता का कहना है कि 'इस सौदे से कंपनी के प्रौद्योगिकी निवेश, वृद्धि को बल मिलने तथा कारपोरेट गवनेस को मजबूती मिलने की उम्मीद है'. सुजुकी ने लांच की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वैगन Brio के रूप में आएगी होंडा की इलेक्ट्रिक कार पेश है इस साल की टॉप सेलिंग बाइक्स