जम्मू। जम्मू - कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया है। जब सेना को आतंकी ठिकाने की जानकारी मिली तो, सेना के जवान क्षेत्र में पहुंचे और, उन्होंने हथियार और गोला - बारूद जब्त किए। रक्षामंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि, उक्त ठिकाना मेंढर सेक्टर में छोटी बाती क्षेत्र में मौजूद था। सेना द्वारा, एके 47 राइफल, 4 मैगजीन व 282 राउंड गोला - बारूद के अतिरिक्त चीन की पिस्तौल व राॅकेट चलित ग्रेनेड जब्त किए गए। उल्लेखनीय है कि, सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू कश्मीर क्षेत्र में आॅपरेशन आॅल आउट चलाया जा रहा है। जिसके तहत, आतंकियों की जानकारी मिलने पर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए, कहा जाता है मगर जब वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर, फायरिंग होती है और एनकाउंटर में वे मारे जाते हैं। आतंकियों के ठिकानों से सेना को बड़े पैमाने पर हथियार, गोलाबारूद और अन्य साजो - सामान मिलते हैं। बताया जा रहा है कि, कश्मीर घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी बड़े पैमाने पर आतंकी मौजूद हैं जो कि, आतंकरोधी अभियान को आगे बढ़ाते हैं। शिक्षा देने वाला बना आबरू का लुटेरा कई शहरों में 'सफेद आफत' बांदीपोरा में हिमस्खलन से 3 जवान लापता कश्मीर के चंदरगीर में गाय के शेड में मिले हथियार