जापान की मल्टीनेशनल और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने हाल में बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2017 इवेंट से एक दिन पहले तीन स्मार्टफोन को प्रदर्शित करते हुए इनके ऊपर से पर्दा उठा दिया है, जिसमे Xperia XZ1 , Xperia XZ1 Compact और Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन को पेश कर दिया है. इन तीनो स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो सोनी Xperia XZ1 की कीमत 699 डॉलर यानि लगभग 44,800 रुपए बताई गयी है जो 19 सितंबर से उपलब्ध होगा. सोनी Xperia XZ1 Compact की कीमत 599 डॉलर यानि लगभग 38,400 रुपए बताई गयी है जो 4 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xperia XA1 Plus मध्यम श्रेणी स्मार्टफोन की कीमत 379 डॉलर यानि लगभग 24,300 रुपए बताई गयी है जो 20 अक्टूबर से उपलब्ध करवाया जायेगा. भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इन तीनो स्मार्टफोन में से सोनी Xperia XZ1 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले चडीआर सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ इस स्मार्टफोन में सोनी custom UI भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी की मोशन आई तकनीक के साथ 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके द्वारा 960fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे में 25mm लैंस, f/2.0 aperture, Electronic Image Stabilization (EIS) और 5-axis स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर दिए गए है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2,700एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ 3.5एमएम आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. VIVO ने लांच किया 4GB रैम और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ यह स्मार्टफोन IVoomi के इस स्मार्टफोन की नहीं टूटेगी डिस्प्ले, जानकारी आयी सामने IFA 2017 में यह स्मार्टफोन होने वाले है लांच लेट्ज़ गो वीथ Real Racing 3 रेस करे ट्रैफिक के साथ Traffic रेसर गेम में