एसपी भारती घोष ने दिया इस्तीफा

आईपीएस अफसर भारती घोष ने पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक पद से तबादले किए जाने पर अपना इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना ये इस्तीफा पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ सौपा है बताया जाता है कि बीते सप्ताह उनको पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया था और तीसरी बटालियन के कमांडेंट के तौर पर बैरकपुर भेज दिया गया था. वहीँ हावर्ड से प्रबंधन में डिग्री लेने वाली भारत पुलिस सेवा में आने से पहले यहां कलकत्ता प्रबंधन संस्थान में शिक्षक रह चुकी हैं

ये भी बताया जाता है कि भारती घोष संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत लगभग एक दशक तक कोसोवो व बोसनिया में काम कर चुकी हैं. उससे पहले उन्होंने खुफिया विभाग की महिला शाखा में काम किया है वहां पर भी अपने कामकाज के बूते विशिष्ट पहचान बनाई थी. वे वर्ष 2011 में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद संयुक्त राष्ट्र मिशन से लौटी थीं. 

कहते है कि यहां पर आने के बाद उनको पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. भारती को ममता और सत्तारूढ़ पार्टी का करीबी समझा जाता है. इसी वजह से बीते साल विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर उनको पद से हटा दिया गया था. जिसको लेकर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है 

महाराष्ट्र को बीजेपी मुक्त बनाने की तैयारी में जुटी तिकड़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्मान के लिए बनेगा 'ट्रंप स्टेशन'

चिल्लर से खरीदी इस शख्स ने कार, दुकानदारों की हुई हालत खराब

 

Related News