भारत और नेपाल संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की चर्चा

काठमांडू। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भेंट की गई। दरअसल वे नेपाल में आयोजित किए जा रहे बे आॅफ बंगाल इनिशएटिव फाॅर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनाॅमिक को आॅपरेशन की 15 वीं मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल होने पहुॅंची थी।

केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बालुवतार में उनके आधिकारिक निवास पर सभी से भेंट की। मिली जानकारी के अनुसार जून में सत्ता साझेदार के समझौते के अंतर्गत देउबा के प्रधानमंत्री पद संभाले जाने के बाद दोनों ही नेताओं के मध्य यह प्रथम बैठक है।

इस मामले में सूत्रों का कहना है कि दोनों ही नेताओं ने विभिन्न मसलों पर चर्चा की,भारत और नेपाल ने आपसी संबंधों को लेकर चर्चा की और कहा कि दोनों ही देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध शीर्ष नेताओं को मजबूत करने होंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ सदन में विपक्ष लाएगा विशेषाधिकार प्रस्ताव

'जब हैरी मेट सेजल' देख रहे शख्स ने सुषमा को किया ट्वीट कहा, 'मैम प्लीज मुझे बचाओ'

सुषमा स्वराज ने कहा मित्र वह जो संकट में मदद करे, युद्ध नहीं किसी समस्या का समाधान

 

 

 

 

Related News