बगदाद। इराक में पुलिस ने ताल अफार से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के लगभग 23 आतंकियों को पकड़ा। ताल अफार को आईएसआईएस के चंगुल से मुक्त करवा लिया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने व्यापक पैमाने पर यह अभियान चलाया। दरअसल यहाॅं से आईएसआईएस के नेताओं को खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई क्षेत्रों से आईएसआईएस के विद्रोहियों को खदेड़ दिया गया है। समाचार एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रमुख वातिक अल हमादानी ने कहा कि आतंकवादी अल अयादियाह से निकल भागे। दरअसल अल हमादानी ने कहा कि ताल अफार में दाखिल हुए आतंकियों को पकड़ लिया गया है मगर इन आतंकियों के पास हथियार नहीं थे कहा गया है कि ये आत्मघाती तक नहीं लग रहे थे। पुलिस और सुरक्षादल ने अफार को नियंत्रित कर लिया। इसे फिर से नियंत्रण में ले लिया। सुरक्षाबल इसे आईएसआईएस के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए प्रयासरत था। अब यहाॅं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आईएसआईएस की सिर कलम करने की धमकी से नहीं डरी मिया खलीफा माॅस्को में ISIS के सदस्य ने किया लोगों पर चाकू से हमला बगदाद में कार बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत