भारत में क्रिकेट को लेकर कितना क्रेज है यह तो आपने हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में देख ही लिया होगा. वैसे ही अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी गई है. इस पूरी टीम की जिम्मेदारी 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के कंधो पर दी गयी है उन्ही का साथ देते हुए शुभम गिल उप कप्तान की कमान संभालेंगे. 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन वेस्टइंडीज समेत कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट देश के चार शहरों में सात स्थानों पर किया जाएगा जोकि 22 दिनों तक चलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन-तीन बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड अपने नाम कर चुके हैं. भारत को गत वर्ष बंगलादेश में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जयपुरके कमलेश ऑलराउंड की हैसियत से टीम में हैं. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. कमलेश के कोच सुरेंद्र राठौड़ ने उम्मीद जताई कि वह न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर सफल रहेगा. गेंदबाजी के साथ-साथ वह मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करता है और जबर्दस्त फील्डर भी है. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में एशेज सीरीज - शॉन मार्श ने लगाया शतक प्रदूषण विवाद पर पोथास का श्रीलंका को समर्थन 2nd DAY : भारत के 536 रन के जवाब में श्रीलंका 131/3