हममे से ज्यादातर लोगों को विदेश घूमने का मन होता है लेकिन किसी के पास पैसा नहीं होता तो कोई कुछ अन्य कारणों की वजह से विदेश जाने से कतराता है. कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हे भाषा से जुडी समस्या भी खासी सताती है. हालांकि इंग्लिश भाषा में तो उतनी दिक्कत नहीं आती लेकिन फ्रांस, जर्मनी, जापान और चीन जैसे देशों में अंग्रेज़ी बोलने वाले को भी ढूंढ़ना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा ईयरफोन के बारे में बताने जा रहे है जो रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेट करने में सक्षम है. दरअसल चीन की एक स्टार्टअप कंपनी WT2 ने ईयरफोन जैसा दिखने वाला एक ऐसा रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेटर बनाया है जो अंग्रेज़ी, जापानी, चीनी, फ्रेंच और जर्मन भाषा को झट से ट्रांसलेट कर सकती है. इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. ये डिवाइस एक जोड़ी ईयरफोन और एक ऐप के जरिये काम करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये डिवाइस मात्र 1 से 3 सेकेंड के भीतर ही लैंग्वेज ट्रांसलेट कर देती है. इस डिवाइस के लॉन्च पर WT2 का कहना है कि, कंपनी जल्द ही इस डिवाइस में हिंदी भाषा समेत 30 अन्य भाषाओं को जोड़ा जाएगा. चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Nova 2s स्मार्टफोन HTC लाने जा रहा 4K डिस्प्ले वाला दमदार स्मार्टफोन यूनिटेक : अर्श से फर्श तक का सफर सैमसंग लाया 8000 कैशबैक वाला क्रिसमस ऑफर